पतंजलि (Patanjali) और अदाणी (Adani) ने दाखिल की रुचि सोया (Ruchi Soya) के लिए संशोधित निविदा

पतंजलि (Patanjali) और अदाणी समूह (Adani Group) ने दिवाला प्रभावित रुचि सोया (Ruchi Soya) को खरीदने के लिए संशोधित निविदा दाखिल की है।

संपत्ति मूल्य को अधिकतम करने के लिए खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया के लेनदारों द्वारा निपटान प्रक्रिया का नये दौर का आयोजन करने के कारण दोनों कंपनियों को यह कदम उठाना पड़ा है। दरअसल रुचि सोया के लेनदारों की समिति ने संपत्ति मूल्य बढ़ाने के लिए स्विस चुनौती विधि का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पहली बार की निविदा में 4,300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के साथ पतंजलि उच्चतम बोलीकर्ता के रूप में सामने आयी थी, जबकि अदाणी समूह की अदाणी विल्मर ने 3,300 करोड़ रुपये की निविदा दाखिल की थी। इन दोनों कंपनियों के अलावा रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए इमामी एग्रोटेक और गोदरेज एग्रोवेट ने दिलचस्पी दिखायी थी।
उधर रुचि सोया का शेयर आज निचले सर्किट पर पहुँच गया है। 12.77 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 13.00 रुपये पर खुलने के बाद 11 बजे के आस-पास यह 12.14 रुपये के निचले सर्किट पर फिसला गया। 1 बजे के करीब भी रुचि सोया का शेयर 0.63 रुपये या 4.93% की कमजोरी के साथ 12.14 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)