आज बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 3% से अधिक बढ़त के साथ 2,334.65 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
इसके साथ ही बाजार पूँजी के मामले में बजाज फाइनेंस ऐक्सिस बैंक से आगे निकल गयी। 2.37 बजे बीएसई के आंकड़ों के अनुसार ऐक्सिस बैंक की 1,34,018 करोड़ रुपये के तुलना में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस की बाजार पूँजी 1,34,585 करोड़ रुपये रही। दोनों कंपनियों की बाजार पूँजी में 2018 में काफी अंतर आया है। 2018 में अब तक सेंसेक्स में 4% आयी मजबूती के मुकाबले बजाज फाइनेंस ने 33% की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि ऐक्सिस बैंक 8% नीचे फिसला है।
इस बीच 3 बजे के करीब बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 74.60 रुपये या 3.31% की मजबूती के साथ 2,332.60 रुपये और ऐक्सिस बैंक का शेयर 10.50 रुपये या 2.05% की तेजी के साथ 523.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)