एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) को मिली आरबीआई (RBI) की मंजूरी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सहायक कंपनी को आरबीआई (RBI) ने नये उपभोक्ता जोड़ने की मंजूरी दे दी है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक को आरबीआई के अलावा यूआईडीएआई (UIDAI) ने भी आधार नंबर के जरिये ई-केवाईसी करके नये उपभोक्ता बनाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। अरबीआई ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के खिलाफ लोगों की सहमति के बिना खाता खोलने के संबंध में जाँच शुरू की थी और इसे नये ग्राहकों को जोड़ने से भी रोक दिया था। आरबीआई ने बैंक पर कारोबारी निर्देशों और केवाईसी नियमों का उल्लंघन करने के कारण 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 361.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 366.80 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका सर्वाधिक भाव भी है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.46% की बढ़त के साथ 363.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)