आईटीसी (ITC) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 10.1% इजाफा

साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के मुनाफे में 10.1% की बढ़त दर्ज की गयी है।

पिछले साल की समान तिमाही में 2,560.5 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 2,818.7 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया, जबकि जानकारों ने 2.790 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। मगर इसकी शुद्ध आमदनी 13,800.42 करोड़ रुपये से 21.20% घट कर 10,874.59 करोड़ रुपये रह गयी। आईटीसी का एबिटा 12.2% बढ़ कर 4,202.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 161 आधार अंक सुधर कर 39.2% हो गया।
साल दर साल आधार पर ही आईटीसी का एफएमसीजी कारोबार 11,375.05 करोड़ रुपये से घट कर 7,997.62 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 5,127.59 करोड़ रुपये का केवल सिगरेट कारोबार शामिल है। वहीं होटल कारोबार 304.89 करोड़ रुपये से बञ कर 341.28 करोड़ रुपये और कृषि व्यापार 2,760.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,151.27 करोड़ रुपये का रहा। वहीं कंपनी की कर दर 35.1% से गिर कर 34.4% पर रह गयी।
नतीजों का आईटीसी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में 287.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 300.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 307.00 रुपये तक उछला। 12.10 बजे के आस-पास यह 13.55 रुपये या 4.72% की मजबूती के साथ 300.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)