मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बढ़ायेगी वाहनों के दाम

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अगस्त से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।

मारुति ने कच्चे माल की लागत, विदेशी मुद्रा में उतार चढ़ाव और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया है। इससे पहले अपने वाहनों की कीमतों में महिंद्रा ने 2% और टाटा मोटर्स ने 2.2% की वृद्धि की है।
कीमतों में वृद्धि की खबर के बीच मारुति के शेयर में आज हल्की मजबूती आयी है। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 9,156.70 रुपये के मुकाबले 9,164.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में 9,229.90 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयरों में 33.30 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 9,190.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)