शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जेट एयरवेज, आयशर मोटर्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई और डीएलएफ

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, आयशर मोटर्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई और डीएलएफ शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - एसबीआई, हिंडाल्को, गेल, बॉश, डीएलएफ, सन टीवी नेटवर्क, यूनाइटेड ब्रेवरीज, एनएचपीसी, इंद्रप्रस्थ गैस, ग्लेनमार्क फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एनसीसी, अल्केम लेबोरेटरीज, डॉ लाल पैथलैब्स, केएनआर कंस्ट्रक्शन, आंध्र बैंक, सीजी पावर, पीसी ज्वैलर और वोल्टास
जीएमआर इन्फ्रा - बोर्ड 2,950 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने की तिथि बदली।
आयशर मोटर्स - आयशर मोटर्स का मुनाफा 459.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.4% की बढ़ोतरी के साथ 576.2 करोड़ रुपये रहा।
अरबिंदो फार्मा - तिमाही मुनाफा 12.1% घट कर 455.6 करोड़ रुपये रह गया।
जिंदल स्टील - कंपनी का मुनाफा 180.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही इसे 387.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
हिंदुस्तान कॉपर - मुनाफा 10.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 35.3 करोड़ रुपये रहा।
एरिस लाइफसाइंसेज - मुनाफा 70.84 करोड़ रुपये से बढ़ कर 71.6 करोड़ रुपये रहा।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने क्लीयरिंग कॉर्प में 2.5% हिस्सेदारी बेची।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज - मुनाफा 31.38 करोड़ रुपये से बढ़ कर 41.89 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कम्युनिकेशंस - कंपनी का घाटा 120.5 करोड़ रुपये से घट कर 58 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - इकाई ने दो सहायक कंपनियाँ शुरू कीं।
अदाणी ग्रीन - अदाणी रेन्यूएबल की 100% हिस्सेदारी खरीदी। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)