ऊपरी सर्किट पर पहुँचा अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर

हिस्सेदारी खरीदने की खबर से अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर आज ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अदाणी ट्रेडकॉम (Adani Tradecom) और अदाणी ट्रेडिंग सर्विसेज (Adani Trading Services) से अदाणी रीन्यूएबल एनर्जी (Adani Renewable Energy) की 100% इक्विटी शेयर पूँजी खरीद ली है। मार्च 2015 में शुरू हुई अदाणी रीन्यूएबल एनर्जी एकीकृत नवीकरणीय विद्युत पार्कों का विकास करती है।
बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 63.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले लाल निशान में 61.10 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती 15 मिनट में ही यह 66.90 रुपये के ऊपरी सर्किट भाव पर पहुँच गया। इसके बाद शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया है। मगर साढ़े 10 बजे के करीब यह 3.15 रुपये या 4.94% की बढ़ोतरी के साथ 66.90 रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)