सपाट रहा वोल्टास (Voltas) का मुनाफा, शेयर 2% से अधिक मजबूत

टाटा समूह (Tata Group) की वोल्टास (Voltas) के अप्रैल-जून तिमाही में 187.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

वहीं 2017 की समान तिमाही में कंपनी को 187.91 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान वोल्टास की शुद्ध आमदनी 1,968.1 करोड़ रुपये से 9.1% की बढ़ोतरी के साथ 2,148.1 करोड़ रुपये रही।
उधर वोल्टास की इलेक्ट्रो-मैकेनिकल परियोजना और सेवा क्षेत्र की आमदनी 31% अधिक 866.4 करोड़ रुपये रही। मगर इसकी यूसीपी (एकात्मक शीतलन उत्पाद) आमदनी साल दर साल दर आधार पर ही 2% घट कर 1,191.1 करोड़ रुपये और ईपीएस आमदनी 15% घट कर 77.2 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में वोल्टास का शेयर 592.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 598.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 614.95 रुपये के ऊपरी भाव तक गया। करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयरों में 10.20 रुपये या 2.14% की बढ़ोतरी के साथ 605.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)