टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने फिलिपींस में उतारे दो नये स्कूटर

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने फिलिपींस में दो नये स्कूटर पेश किये हैं। इनमें टीवीएस डैज (TVS Dazz) और टीवीएस किंग (TVS King) शामिल हैं।

यूरो-III के मानकों को पूरा करने के लिए कंपनी ने 110 सीसी वाली टीवीएस डैज पेश किया है, जो कि सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन और सीवीटी इकाई से लैस है। वहीं 200 सीसी वाली टीवीएस किंग एक तिपहिया यात्री वाहन है। यह आधुनिक, कम घर्षण और न्यूनतम आरपीएम के साथ अधिकतम टॉर्क के साथ 7 पोर्ट-इंजन से लैस है। टीवीएस किंग बार-बार बिना गियर बदले ही शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए उपयुक्त है।
आज टीवीएस मोटर के शेयर में सीमित दायरे में उठापटक देखने को मिली है। बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 519.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में लाल निशान में 515.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.45 रुपये या 0.28% की हल्की कमजोरी के साथ 517.90 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)