जुलाई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 21% का इजाफा हुआ है।
जुलाई 2017 में 95.65 लाख यात्रियों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 1.15 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की। इसमें प्रमुख विमानन कंपनियों में से इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 42.1%, जेट एयरवेज की 13.6%, एयर इंडिया की 12.4% और स्पाइसजेट की 12.3% रही। वहीं जनवरी से जुलाई अवधि में देखें तो वार्षिक आधार पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 6.57 करोड़ से 21.79% अधिक 8.00 करोड़ रही।
हवाई यातायात में बढ़ोतरी की खबर के बावजूद आज विमानन कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख है। करीब 12.30 बजे इंडिगो में 0.67% की बढ़त है, जबकि स्पाइसजेट में 1.59% और जेट एयरवेज में 2.92% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)