एसपीएल इंडस्ट्रीज (SPL Industries) का शेयर आज बीएसई में 19.97% की जोरदार तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
बीएसई में कपड़ा निर्माता और विक्रेता कंपनी का शेयर 30.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 32.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद 1 बजे के करीब यह 36.65 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव भी है। 3.10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.10 रुपये या 19.97% की बढ़त के साथ 36.65 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)