इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने 43,000 से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
सोमवार को बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत विकल्पों का उपयोग करने वालों को 10 रुपये प्रति वाले 43,609 इक्विटी शेयर आवंटित किये। ये शेयर हर मामले में बैंक के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
उधर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,989.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,995.00 रुपये पर खुला और डेढ़ बजे के करीब यह 1,967.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में बैंक का शेयर 14.10 रुपये या 0.71% की गिरावट के साथ 1,975.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)