स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को मिला अमेरिकी बाजार से नया आपूर्ति ठेका

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को अमेरिकी ट्रक और ट्रेलर कलपुर्जे बाजार से नया निर्यात ठेका प्राप्त हुआ है।

प्राप्त ठेके के तहत कंपनी को 12 महीनों में ट्रक के 76,000 स्टील पहियों की आपूर्ति करनी है, जो कि कंपनी के चेन्नई में स्थित संयंत्र से की जायेगी। स्टील स्ट्रिप्स को इस ठेके से करीब 24.42 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।
दूसरी ओर स्टील स्ट्रिप्स का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 1.40 रुपये या 0.12% की मामूली वृद्धि के साथ 1,191.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,473.70 रुपये तक ऊपर चढ़ा है। वहीं इसका निचला भाव 769.95 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)