स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बढ़ायी एमसीएलआर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपनी अलग-अलग अवधि वाले ऋण पर एमसीएलआर में 20 आधार अंकों की वृद्धि की है।

इस दर को बेंचमार्क ऋण दर भी कहा जाता है। एमसीएलआर में बढ़ोतरी से आवास, वाहन और अन्य ऋणों पर उपभोक्ताओं को अधिक ब्याज देना होगा। बैंक ने एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.9% से बढ़ा कर 8.1%, एक वर्ष के लिए 8.25% से 8.45% और तीन वर्ष की अवधि के लिए 8.45% से बढ़ा कर 8.65% कर दी।
दूसरी तरफ आज बीएसई में स्टेट बैंक का शेयर 308.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 312.00 रुपये पर खुल कर हरे निशान में बना हुआ है। साढ़े 11 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 2.15 रुपये या 0.70% की वृद्धि के साथ 311.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)