क्रिसिल ने रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के डिबेंचरों से हटायी 'डी' रेटिंग्स

वैश्विक विश्लेषणात्मक कंपनी क्रिसिल (Crisil) ने रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों से 'डी' रेटिंग्स हटा दी है।

इन डिबेंचरों का कुल मूल्य 710 करोड़ रुपये है। रिलायंस इन्फ्रा ने अदाणी ट्रांसमिशन को अपना मुम्बई विद्युत व्यापार बेच कर प्राप्त पूँजी से डिबेंचरों की रकम लौटा दी है। कंपनी ने डिबेंचरधारकों को जानकारी दी थी कि इस सौदे के बाद उन्हें भुगतान कर दिया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में उठापटक देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 453.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 452.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 462.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 1.60 रुपये या 0.35% की बढ़त के साथ 455.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)