अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने अमेरिकी कंपनी के साथ किया करार

देश की दूसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने सैंडोज (Sandoz) के अमेरिकी कारोबार का कुछ हिस्‍सा खरीदने के लिए करार किया है।

सैंडोज एक अन्य दवा कंपनी नोवार्टिस की इकाई है। कंपनी ने यह सौदा 90 करोड़ डॉलर में किया है, जिसके तहत यह डर्माटोलॉजी कारोबार और ओरल सॉलिड प्रोडक्‍ट्स पोर्टफोलियो के साथ अमेरिका में सैंडोज के तीन उत्पादन संयंत्रों का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इसकी पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी द्वारा किया जायेगा। इस खबर से अरबिंदो फार्मा के शेयर में 8% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 696.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 704.90 रुपये पर खुला और तेजी के रुख के बीच 755.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 3 के करीब कंपनी के शेयरों में 55.90 रुपये या 8.03% की तेजी के साथ 752.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)