इन्फोसिस (Infosys) ने किया बोनस इक्विटी शेयरों का आवंटन

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने 2 करोड़ से अधिक बोनस शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को 5 रुपये प्रति वाले 2,18,41,91,490 इक्विटी शेयरों को पूर्ण चुकता बोनस इक्विटी शेयर के रूप में आवंटित किया। इसके साथ ही इन्फोसिस की पूर्ण चुकता इक्विटी पूँजी 10,92,09,57,450 रुपये से बढ़ कर 21,84,19,14,900 रुपये हो गयी है।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 727.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 733.05 रुपये पर खुला। शुरुआत में गिरावट के बाद 10 बजे के आस-पास इसने रफ्तार पकड़नी शुरू की और 737.00 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। अंत में यह 5.20 रुपये या 0.71% की बढ़त के साथ 733.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)