हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) बढ़ायेगी वाहनों के दाम

विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।

कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। हीरो वाहनों की बढ़ी हुई कीमतें 3 अक्टूबर से लागू होंही। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतों में 900 रुपये तक का इजाफा करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ती लागत और हाल में आयी रुपये में गिरावट के कारण वाहनों यह निर्णय लिया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने भी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 500 रुपये तक का इजाफा किया था।
उधर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,104.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 3,114.00 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव के बीच यह हरे निशान में बरकरार है। करीब साढ़े 11 बजे यह 7.10 रुपये 0.23% की मजबूती के साथ 3,111.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)