इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) या आईईएक्स ने 22 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

ई-प्राणाली आधारित विद्युत लेन-देन सूचकांक ने इस तिथि को इक्विटी शेयरों की मूल कीमत के उप-विभाजन के उद्देश्य से तय किया है। कंपनी 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में उप-विभाजित करेगी।
उधर बीएसई में आईईएक्स के शेयर में आज गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। आईईएक्स का शेयर 1,701.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,720.25 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे के बाद से आईईएक्स के शेयर में कमजोरी आनी शुरू हुई है। करीब 11 बजे यह 33.40 रुपये या 1.96% की गिरावट के साथ 1,668.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2018)