आरबीआई (RBI) ने फेडरल बैंक (Federal Bank) पर लगाया 5 करोड़ रुपये का जुर्माना

आरबीआई (RBI) ने फेडरल बैंक (Federal Bank) पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बैंक पर यह जुर्माना कई प्रक्रियाएँ पूरी न करने के कारण लगाया, जिनमें बड़े कॉर्पोरेट ऋण पर डेटा की जानकारी देने, आरबीआई द्वारा जोखिम-आधारित पर्यवेक्षण (आरबीएस) का मूल्यांकन, केवाईसी मानदंड और ग्राहक शिकायतों के मुआवजे में देरी शामिल है। 25 सितंबर को आरबीआई ने कहा कि उसने बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 19(2) के उल्लंघन के कारण फेडरल बैंक पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।

बाजार में गिरावट और इस खबर के बीच फेडरल बैंक के शेयर में कमजोरी आयी है। 70.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बैंक का शेयर 68.50 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 1.15 रुपये या 1.63% की कमजोरी के साथ 69.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)