हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने किये इक्विटी शेयर आवंटित

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

हेक्सावेयर टेक की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने 04 अक्टूबर को आरएसयू के उपयोग पर 2 रुपये प्रति वाले 5,860 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बीएसई में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 408.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 403.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 414.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 3.25 रुपये या 0.79% की गिरावट के साथ 405.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)