बंधन बैंक (Bandhan Bank) के मुनाफे में 47.4% की बढ़त

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के मुनाफे में 47.4% की वृद्धि दर्ज की गयी।

बैंक का शुद्ध लाभ 331 करोड़ रुपये से बढ़ कर 488 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 693 करोड़ रुपये से 55.6% की बढ़त के साथ 1,078 करोड़ रुपये रही। वहीं बैंक ने गैर-ब्याज आमदनी के रूप में 3.1% अधिक 230 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
इसके अलावा बंधन बैंक का तिमाही शुद्ध एनपीए अनुपात सालाना आधार पर ही 0.8% से घट कर 0.7% और शुद्ध ब्याज मार्जिन 9.3% की तुलना में बढ़ कर 10.3% रहा। इस दौरान बंधन का सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) अनुपात 28.2% के मुकाबले 36.9%, लागत-आय अनुपात 34.2% से गिर कर 33.2% रह गया।
उधर बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 484.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 495.25 रुपये पर खुल कर 521.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 27.15 रुपये या 5.60% की बढ़ोतरी के साथ 512.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)