स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) की सिंगापुर में स्थित सहायक कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल (Strides Pharma Global) ने एसयूडीए फार्मास्यूटिकल्स (SUDA Pharmaceuticals) के साथ समझौता किया है।
दोनों कंपनियों के बीच अमेरिकी बाजार के लिए एसयूडीए के नये स्प्रे एसयूडी-001एच के लिए विशेष उत्पाद विकास, लाइसेंसिंग और आपूर्ति समझौता हुआ है। इस स्प्रे का इस्तेमाल माइग्रेन सिरदर्द के इलाज में होता है।
करार के तहत एसयूडीए एसयूडी-001एच के लिए उत्पाद विकास सेवाएँ प्रदान करेगी। उत्पाद के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी लेने के लिए दोनों कंपनियों की संयुक्त समितियाँ साथ काम करेंगी।
इस खबर का स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर पर काफी अच्छा असर दिख रहा है। बीएसई में 428.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 433.90 रुपये पर शुरुआत के बाद 10 बजे के करीब स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 9.55 रुपये या 2.23% की मजबूती के साथ 438.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)