तो इसलिए 4% से अधिक मजबूत हुआ सिकाल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics) का शेयर

रसद कंपनी सिकाल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics) के शेयर भाव में आज 4% से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी को महानदी कोलफील्ड्स (Mahanadi Coalfields) से 363 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का ठेका प्राप्त हुआ है। इसमें हिंगुला ओसीपी, हिंगुला (ओडिशा) क्षेत्र में कोयले की निकासी और संबंधित परिवहन गतिविधियाँ शामिल हैं। कंपनी को इस क्षेत्र से 3 साल की अवधि में 1.620 करोड़ घन मीटर कोयला निकालना है।
इस बीच बीएसई में सिकाल लॉजिस्टिक्स का शेयर 151.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 159.05 रुपये पर खुला। 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.45 रुपये या 4.26% की बढ़त के साथ 158.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 268.00 रुपये और निचला स्तर 139.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)