महाराष्ट्र सरकार ने दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildocn) पर लगाया जुर्माना

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildocn) पर 33.78 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी पर यह जुर्माना राज्य के बीड जिले में कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से मुरम (मुलायम चट्टान) की खुदाई के कारण लगाया गया है।
खबर है कि इस संबंध में बीड प्रशासन को कंपनी के खिलाफ एक शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए माजलगाँव तहसीलर एन.जी. जंपलवाड़ ने कंपनी को जुर्माना नोटिस जारी कर दिया।
उधर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 459.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 454.05 रुपये पर खुला। बाजार में आयी गिरावट के बीच आज दिलीप बिल्डकॉन का शेयर भी पूरे सत्र में दबाव में रहा। सत्र के अंत में यह 13.15 रुपये या 2.86% की गिरावट के साथ 445.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,248.35 रुपये और निचला स्तर 365.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)