दवा निर्माता कंपनी मंगलम ड्रग्स (Mangalam Drugs) के शेयर भाव में आज 11% से ज्यादा की तेजी दिख रही है।
दरअसल कंपनी को अपनी यूनिट-1 सुविधा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से पूर्व योग्यता स्वीकृति मिल गयी है, जिसका निरीक्षण डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में किया था। मंगलम ड्रग्स की इस सुविधा में सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई), मध्यवर्ती (Intermediates) और विशिष्ट रसायनों का उत्पादन होता है।
डब्ल्यूएचओ की ओर से सुविधा के लिए हरी झंडी दिखाने की खबर से कंपनी के शेयर काफी सहारा मिला है।
बीएसई में मंगलम ड्रग्स का शेयर 73.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 77.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 85.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे मंगलम ड्रग्स के शेयरों में 8.10 रुपये या 11.07% की तेजी के साथ 81.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का शिखर 225.90 रुपये और निचला स्तर 64.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)