इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने लिया शेयरों की वापस खरीद का निर्णय

इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम आधारित पावर ट्रेडिंग एक्सचेंज इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज या आईईएक्स 1 रुपये प्रति वाले 3,729,729 इक्विटी शेयरों (कुल इक्विटी शेयरों के 1.23%) को अधिकतम 185 रुपये प्रति की दर से खरीदेगी। आईईएक्स बायबैक ऑफर में इन शेयरों को अधिकतम 69 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
उधर बीएसई में आईईएक्स का शेयर 166.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 166.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 170.95 रुपये तक चढ़ा है, जो इसके एक महीने के शिखर (171.00 रुपये) के काफी करीब है। करीब सवा 3 बजे आईईएक्स के शेयरों में 0.85 रुपये या 0.51% की वृद्धि के साथ 167.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर आईईएक्स की बाजार पूँजी 5,073.98 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आईईएक्स के शेयर का ऊपरी भाव 178.00 रुपये और निचला स्तर 140.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)