तो इस कारण 3.5% से अधिक टूटा हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का शेयर

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर में 3.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार वैश्विक ब्रोक्रेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग घटा कर "तटस्थ" (Neutral) से बिक्री (Sell) कर दी है। साथ ही रिसर्च फर्म ने हीरो मोटोकॉर्प के लिए लक्ष्य भाव भी 3,175 रुपये से 12.66% घटा कर 2,773 रुपये कर दिया है, यानी 21 दिसंबर के बंद भाव से ब्रोक्रेज फर्म ने शेयर में 16.5% की भारी गिरावट की संभावना जतायी है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा रेटिंग और लक्ष्य घटाये जाने की खबर का हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,319.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 3,313.00 रुपये पर खुल कर 3,149.65 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अभी तक के कारोबार में यह हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 125.25 रुपये या 3.77% की गिरावट के साथ 3,194.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 63,742.42 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,862.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 2,648.70 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)