पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर भाव में 2% की वृद्धि

दोपहर करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स में 350 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी के बीच पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर भाव में 2% की मजबूती दिख रही है।

गुरुवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में 10 लाख रुपये प्रति वाले 5,900 गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी।
प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये गये इन बॉन्डों से कंपनी को 590 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त हुई है। इन बॉन्डों को एनएसई (NSE) के थोक ऋण बाजार सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। बॉन्डों के आवंटन की खबर से ही आज कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिखा है।
बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,289.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 2,309.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,339.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है।
पौने 2 बजे के करीब पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों में 47.90 रुपये या 2.09% की वृद्धि के साथ 2,337.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 42,918.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,302.55 रुपये और निचला स्तर 1,796.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)