सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने 200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।
बैंक यह पूँजी अपने कर्मियों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत शेयर जारी करके जुटायेगा। पीएसयू बैंक को इसके लिए निदेशक मंडल की मंजूरी भी मिल गयी है। हालाँकि निदेशक समिति अभी मूल्य निर्धारण एवं छूट और प्रस्ताव को पारित करने के लिए शेयरधारकों की अतिरिक्त-सामान्य आम बैठक बुलाने पर पर निर्णय लेगी।
गौरतलब है कि पूँजी जुटाने के लिए एक साधन के अलावा कर्मचारियों को बेहतर प्रोत्साहन (Incentives) और अनुभवी लोगों को बनाये रखने के लिए मार्च 2017 में सरकार ने बैंकों को अपने कर्मचारियों को स्टॉक विकल्प प्रदान करने की अनुमति दे दी थी।
बता दें कि इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक सहित कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अपने कर्मचारियों को शेयर जारी करके धन जुटाने की नयी योजना का लाभ उठाया है।
सिंडिकेट बैंक ने भी हाल ही में अपने कर्मचारियों को 30 करोड़ नये शेयर आवंटित करके 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में सेंट्रल बैंक का शेयर 0.35 रुपये या 0.96% की गिरावट के साथ 36.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 10,715.91 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 88.05 रुपये और निचला स्तर 27.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)