सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) ने पूरा किया जापानी दवा कंपनी का अधिग्रहण

सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) ने जापानी दवा कंपनी पोला फार्मा (Pola Pharma) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

बता दें कि पोला फार्मा के पोर्टफोलियो में मुख्यत: त्वचाविज्ञान उत्पाद शामिल हैं। सन फार्मा ने नवंबर में पोला फार्मा की 100% इक्विटी हिस्सेदारी का सौदा 10 लाख डॉलर में किया था, जिसके 31 जनवरी 2019 तक या इससे पहले पूरा होने की उम्मीद थी।
सन फार्मा ने सौदा पूरा होने की घोषणा कर दी है। दिसंबर 2017 की समाप्ति पर पोला फार्मा का सालाना शुद्ध घाटा 70 लाख डॉलर और आमदनी 10.8 करोड़ डॉलर की रही थी।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मास्यूटिकल का शेयर आज दबाव में है। 435.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 437.85 रुपये पर खुलने के बाद शेयर का रुख नीचे की ओर दिख रहा है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 2.10 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 433.25 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)