खबरों के अनुसार देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए स्पाइसजेट (Spicejet) जनवरी में 12 नयी उड़ानें शुरू करने जा रही है।
कंपनी 20 जनवरी से इन नॉन-स्टॉप उड़ानों का शुभारंभ करेगी। इसके साथ ही स्पाइसजेट देहरादून-जम्मू, देहरादून-जयपुर और देहरादून-अमृतसर मार्ग पर रोजाना उड़ान शुरू करने वाली देश की पहली विमानन कंपनी होगी।
स्पाइसजेट की बाकी नयी उड़ानों में जयपुर-वाराणसी, चेन्नई-मदुरै और हैदराबाद-विजयवाड़ा शामिल हैं। चेन्नई-मदुरै को छोड़ कर, जिस पर मंगलवार को उड़ान बंद रहेगी, बाकी सभी उड़ानें रोजाना की हैं। स्पाइसजेट इन सभी रूटों पर बॉम्बार्डियर क्यू400 विमानों के अपने बेड़े को तैनात करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में स्पाइजेट का शेयर 84.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 84.60 रुपये पर खुला। दबाव में रहने के बाद करीब पौने 1 बजे शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई है। पौने 2 बजे के आसप-पास कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 84.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर स्पाइसजेट की बाजार पूँजी 5,089.33 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)