डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को सीसीआई की मंजूरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को डेन नेटवर्क्स (Den Networks) और हैथवे केबल (Hathway Cable) की अधिकांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गयी है।

डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल देश की दो सबसे बड़ी केबल सेवा प्रदाता कंपनियाँ हैं। रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि अधिग्रहण के लिए उसे सीसीआई से 21 जनवरी को मंजूरी मिल गयी।
बता दें कि अक्टूबर में 2018 में खबर आयी थी कि रिलायंस इन दोनों कंपनियों में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस कुल 5,230 करोड़ रुपये के सौदों में डेन की 66% और हैथवे की 51.3% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
डेन में रिलायंस तरजीही इश्यू के माध्यम से 2,045 करोड़ रुपये का प्राथमिक निवेश कर रही है और मौजूदा प्रमोटरों से 245 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी। वहीं हैथवे में यह तरजीही इश्यू के माध्यम से 2,940 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इस बीच बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,234.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 1,233.40 रुपये पर खुला। 1,244.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब सवा 11 बजे यह 0.35 रुपये या 0.03% की बेहद मामूली वृद्धि के साथ 1,235.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,82,695.44 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)