ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के मुनाफे में 131.4% की जबरदस्त बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शुद्ध लाभ में 131.4% की बढ़त हुई है।

बैंक का मुनाफा 726.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,681 करोड़ रुपये हो गया। ऐक्सिस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 4,732 करोड़ रुपये से 18% की बढ़त के साथ 5,604 करोड़ रुपये, शुल्क आमदनी 16% अधिक 2,615 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 2,593 करोड़ रुपये से 54% बढ़ कर 4,001 करोड़ रुपये हो गयी।
साल दर सल आधार पर ही बैंक के प्रोविजन 8.5% बढ़ कर 3,050 करोड़ रुपये के हो गये। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन ठीक पिछली तिमाही में 3.36% से बढ़ कर 3.47%, शुद्ध एनपीए अनुपात 2.54% से घट कर 2.36% और सकल एनपीए अनुपात 5.96% के मुकाबले 5.75% रहा गया।
दिसंबर समाप्ति पर बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.81% रहा, जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर प्रोविजन कवरेज अनुपात 73% की तुलना में 75% हो गया। वहीं बैंक की कुल जमा 26% अधिक 5.14 लाख करोड़ रुपये, घरेलू ऋण 18% अधिक 4.75 करोड़ रुपये रहे। साल दर साल आधार ऐक्सिक बैंक के खुदरा ऋणों में भी 20% की बढ़ोतरी हुई।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बैंक के नतीजों को शानदार बताया है, जिनमें तिमाही आधार पर संपत्ति गुणवत्ता, मार्जिन और कमायी में सुधार हुआ है।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 660.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 687.90 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 37.50 रुपये या 5.67% की वृद्धि के साथ 698.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 703.00 रुपये और निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2019)