डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे में 10.3% की बढ़ोतरी, शेयर चढ़ा

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे में 10.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 333 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 367.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच डाबर इंडिया की शुद्ध आमदनी 1,966.4 करोड़ रुपये से 11.8% बढ़ कर 2,199.2 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि डाबर इंडिया के वित्तीय नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान के करीब रहे हैं। जानकारों के अनुसार कच्चे माल की उच्च लागत के प्रभाव को कम विज्ञापन और अन्य व्ययों ने कम कर दिया। मात्रा में 12.4% वृद्धि से डाबर इंडिया के घरेलू एफएमसीजी कारोबार में 15.2% की बढ़ोतरी हुई।
मुनाफे में बढ़ोतरी के बीच डाबर इंडिया का एबिटा 10.4% की बढ़ोतरी के साथ 20.3 करोड़ रुपये रहा, मगर कच्चे माल की उच्च लागत के कारण एबिटा मार्जिन 26 आधार अंकों की गिरावट के साथ 20.3% रह गया।
डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 3.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। विभिन्न उत्पाद खंडों पर नजर डालें तो कंपनी के शैम्पू कारोबार में 25.2%, हेयर ऑयल में 23.6%, स्किन ऐंड सलोन में 19.3%, ओटीसी एवं आयुर्वेदिक में 17.6% और टूथपेस्ट बिक्री में 11.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। डाबर इंडिया का खाद्य व्यापार भी 11.1% बढ़ा। कंपनी के प्रमुख उत्पाद डाबर हनी की बिक्री में 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डाबर इंडिया के नतीजों पर अपनी टिप्पणी में कहा है कि कंपनी के नतीजे आमदनी और मुनाफे दोनों मामलों में अनुमान के करीब रहे हैं।
नतीजों के घोषणा के साथ ही डाबर इंडिया के शेयर में तेजी देखी गयी। बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 430.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की बढ़त के साथ 433.00 रुपये पर खुला। सत्र समाप्त से कुछ मिनट पहले कंपनी का शेयर 14.25 रुपये या 3.31% की बढ़ोतरी के साथ 445.10 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)