शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : पावर ग्रिड, सीएंट, इन्फोसिस, एनटीपीसी और अंबुजा सीमेंट्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पावर ग्रिड, सीएंट, इन्फोसिस, एनटीपीसी और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - असाही इंड्स्ट्रीज, लिंडे इंडिया, इमेक सर्विसेज, शैल्जा कमर्शियल
पावर ग्रिड - बोर्ड ने 572.98 करोड़ रुपये की निवेश योजना को मंजूरी दी।
सुदिति इंडस्ट्रीज - कंपनी ने फ्रांस की पीएसजी मर्चेंडाइजिंग के साथ करार किया।
सीएंट - कंपनी ने ओईएम और उपकरण मालिकों और ऑपरेटरों के लिए अपने संयुक्त उपकरण पेश किये।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स - कंपनी ने कर्नाटक सरकार के साथ समझौता किया।
इन्फोसिस - कंपनी ने एक मामले के निपटारे के लिए 34.35 लाख रुपये की निपटान राशि का भुगतान किया।
इमामी - इमामी ग्रुप के प्रमोटरों ने इमामी में 1600 करोड़ रुपये में 10% हिस्सेदारी बेच दी।
एनएलसी इंडिया - एनएलसी इंडिया ने एनएचपीसी के साथ विद्युत व्यापार के लिए करार किया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी 18 फरवरी को डिबेंचरों पर देय राशि का भुगतान नहीं कर सकी।
अंबुजा सीमेंट्स - कंपनी का मुनाफा 478 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,378 करोड़ रुपये रहा।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट - डिबेंचर को श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने वापस खरीद लिया।
एनटीपीसी - के. श्रीकांत को निदेशक वित्त नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)