बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने जर्मन बैंक के साथ की साझेदारी

खबरों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने जर्मनी के केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक (KfW Development Bank) के साथ साझेदारी की है।

दोनों बैंकों ने भारत में सोलर पार्टनरशिप II - प्रमोशन ऑफ सोलर पीवी के तहत सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 11.3 करोड़ डॉलर की फंडिंग के लिए हाथ मिलाया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार यह प्रस्ताव इंडो-जर्मन सोलर एनर्जी पार्टनरशिप (Indo-German Solar Energy Partnership) का हिस्सा है।
2015 में दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए करार के मुताबिक जर्मनी केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक के जरिये सौर फोटो वोल्टाइक निवेश में वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
शुक्रवार को बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 102.30 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में 0.15 रुपये या 0.15% की कमजोरी के साथ 102.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 27,209.13 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 157.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 90.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2019)