आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने किये 1 लाख से अधिक शेयर आवंटित

बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1 लाख से अधिक शेयर आवंटित किये हैं।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने बीते गुरुवार 21 फरवरी को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 1,04.935 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 19 फरवरी को 2 रुपये प्रति वाले ही 59,981 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
वहीं बीएसई में शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 353.95 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 1.35 रुपये या 0.39% की बढ़ोतरी के साथ 351.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,26,639.17 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 383.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 256.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2019)