बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) की विकास में तेजी लाने के लिए लागत घटाने और व्यापार विनिवेश की योजना है।
विकास को बढ़ावा देने के लिए कंपनी व्यापक रणनीति के तहत अगले तीन सालों में अपनी लागत में 70 करोड़ डॉलर की कटौती करेगी। साथ ही यह छोटे कारोबारों से बाहर निकल जायेगी।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड की इक्विटी पर 2021 तक कम से कम 10% की वास्तविक रिटर्न हासिल करने की योजना है। इसके अलावा कंपनी का इरादा अधिशेष पूँजी अतिरिक्त ग्रोथ के लिए फंडिंग के बजाय शेयरधारकों को वितरित करने का है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड के अनुसार अतिरिक्त आय में वृद्धि और विनिवेश से अधिशेष पूँजी उत्पन्न होने की उम्मीद है।
इससे पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2018 के पूर्व-कर लाभ में 5.5% की वृद्धि दर्ज की, जो बाजार उम्मीदों से कम रहा।
उधर बीएसई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड का शेयर 51.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 51.85 रुपये पर खुला। सुबह से शेयर में कोई बदलाव नहीं आया है। करीब सवा 12 बजे भी यह 0.05 रुपये या 0.10% की कमजोरी के साथ 51.85 रुपये पर ही चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 311.10 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2019)