नमामि गंगे परियोजना के तहत वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) को मिला 575 करोड़ रुपये का ठेका

वीए टेक वबाग (VA TECH WABAG) को नमामि गंगे (Namami Gange) परियोजना के तहत 575 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

प्रमुख जल प्रौद्योगिकी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी वीए टेक वबाग को यह ठेका कोलकाता, पश्चिम बंगाल में मलजल शोधन सुविधाओं और संबंधित बुनियादी ढाँचे के डिजाइन, निर्माण, पुनर्वास और संचालन के लिए मिला है। परियोजना को हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल (एचएएम) के तहत सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर क्रियान्वित किया जायेगा।
वबाग ने कहा कि यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 24 महीने की अवधि में तैयार करने के बाद 15 साल की अवधि तक इसका संचालन और रखरखाव करेगी।
इस बीच बीएसई में वीए टेक वबाग का शेयर 326.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 330.60 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब पौने 12 बजे यह 0.90 रुपये 0.28% की मजबूती के साथ 327.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,788.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 541.40 रुपये और निचला स्तर 243.45 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि वर्तमान केंद्र सरकार ने नमामि गंगे योजना को गंगा की सफाई के लिए सबसे उपयुक्त योजना बताते हुए इसकी शुरुआत की थी। साथ ही इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)