रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) : बी.सी. पटनायक (B.C. Patnaik) गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने बी.सी. पटनायक (B.C. Patnaik) गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रतिनिधि पटनायक कंपनी में शिव प्रभात (Shiv Prabhat) की जगह लेंगे। 56 वर्षीय पटनायक की नियुक्ति 07 मार्च से प्रभाव में आ चुकी है।
बी.सी. पटनायक राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर और भारतीय बीमा संस्थान (Insurance Institute of India) के एक अध्येता हैं। वह एलआईसी, आगरा के नॉर्थ सेंट्रल जोनल ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक भी हैं।
इस बीच बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 133.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 134.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब साढ़े 12 बजे यह 1.20 रुपये 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 134.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,537.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 488.50 रुपये और निचला स्तर 99.10 रुपये रहा है।
बता दें कि हाल ही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को राजकोट (गुजरात) जिले के हिरासर में एक नये एयरपोर्ट का निर्माण करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) से 648 करोड़ रुपये का ठेका मिला। नये एयरपोर्ट का निर्माण मौजूदा राजकोट एयरपोर्ट से करीब 36 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-8बी के पास किया जा रहा है, जो अहमदाबाद और राजकोट को जोड़ता है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)