तो एसबीआई (SBI) ने इस तरह जुटाये 1,251.30 करोड़ रुपये

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 1,251.30 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

एसबीआई ने यह पूँजी बेसल-3 बॉन्ड जारी करके प्राप्त की है। शुक्रवार 22 मार्च को बैंक की कैपिटल रेजिंग समिति ने कुल 1,251.30 करोड़ रुपये करोड़ रुपये के 12,513 गैर-परिवर्तनीय, कर योग्य, बेसल-3 टियर-1 बॉन्ड आवंटित करने की मंजूरी दे दी। 10 लाख रुपये प्रति वाले इन बॉन्डों पर 9.45% की कूपन दर है। यानी प्रतिवर्ष 9.45% ब्याज दिया जायेगा।
एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में 20,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूँजी जुटाने की समयावधि भी 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी है। बैंक जिन माध्यमों से 20,000 करोड़ रुपये जुटायेगा, उनमें फॉलो-ऑन ऑफर, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट, तरजीही आवंटन और राइट्स इश्यू शामिल हैं।
उधर शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बीच एसबीआई में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई में एसबीआई का शेयर 5.35 रुपये या 1.76% की कमजोरी के साथ 298.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,66,042.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 325.85 रुपये और निचला स्तर 232.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2019)