रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 2% की मजबूती

बाजार पूँजी मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 2% की मजबूती देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने उपभोक्ता वस्तु कंपनी आईटीसी (ITC) का पुरुष वस्त्र (Menswear) ब्रांड जॉन प्लेयर्स (John Players) को खरीद लिया है। इसी खबर का रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा दिख रहा है।
आईटीसी ने पुनर्गठन योजना के हिस्से के रूप में जॉन प्लेयर्स सहित इसका संबंधित ट्रेडमार्क और बौद्धिक संपदा की भी बिकवाली कर दी है। हालाँकि अभी सौदे से संबंधित वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,325.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 1,330.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,354.90 रुपये तक चढ़ा है। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 26.65 रुपये या 2.01% की बढ़ोतरी के साथ 1,351.90 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,56,928.02 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,386.60 रुपये और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)