टाटा स्टील द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने से उछला टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) का शेयर

टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के शेयर में 5.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी दिख रही है।

दरअसल टाटा स्टील (Tata Steel) ने 179.56 करोड़ रुपये में टाटा मेटालिक्स के 27.97 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। साथ ही टाटा स्टील ने 224.21 करोड़ रुपये में टाटा मेटालिक्स के 34.92 परिवर्तनीय वारंट भी अधिग्रहित किये हैं।
टाटा स्टील ने टाटा मेटालिक्स के शेयर और वारंट दोनों को 642 रुपये की दर से खरीदा है। इससे टाटा स्टील की टाटा मेटालिक्स में हिस्सेदारी 50.09% से बढ़ कर 55.06% हो गयी।
बता दें कि टाटा मेटालिक्स देश की प्रमुख उच्च गुणवत्ता वाले पिग आयरन और डक्टाइल आयरन पाइप निर्माता कंपनी है।
उधर बीएसई में टाटा मेटालिक्स का शेयर 628.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 655.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 669.00 रुपये तक चढ़ा है। सुबह साढ़े 9 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 36.10 रुपये या 5.74% की बढ़ोतरी के साथ 665.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं टाटा स्टील का शेयर 5.95 रुपये या 1.17% की वृद्धि के साथ 512.95 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)