बायोकॉन (Biocon) बेचेगी दवा पदार्थ कारोबार, शेयर कमजोर

देश की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल (Biopharmaceutical) कंपनी बायोकॉन (Biocon) अपना दवा पदार्थ कारोबार बेचने जा रही है।

बायोकॉन दवा पदार्थ कारोबार को 33.34 करोड़ रुपये के सौदे में अपनी ही सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स इंडिया (Biocon Biologics India) को स्थानांतरित करेगी। बायोकॉन के निदेशक मंडल ने 01 अप्रैल को हुई अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उधर बीएसई में बायोकॉन का शेयर 615.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 618.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 611.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब सवा 12 बजे बायोकॉन के शेयरों में 2.75 रुपये या 0.45% की कमजोरी के साथ 612.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बायोकॉन की बाजार पूँजी 36,771.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बायोकॉन का शेयर 718.35 रुपये तक ऊपर गया है, जबकि 543.80 रुपये के निचले भाव तक गिरा है।
1978 में शुरू हुई बायोकॉन का कारोबार 120 से अधिक देशों में मौजूद है। बायोकॉन अपने बायोसिमिलर उत्पाद कई उभरते बाजारों में थोक और सूत्रीकरण दोनों रूपों में बेचती है। इसके अलावा बायोकॉन की सहायक कंपनी सिंजीन इंटरनेशनल एकीकृत एंड-टू-एंड दवा की खोज और विकास सेवाएँ देती है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)