लार्सन ऐंड टुब्रो को मिली माइंडट्री में 66% हिस्सेदारी खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी

खबरों के अनुसार लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को आईटी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) की 66.15% हिस्सेदारी खरीदने के लिए सीसीआई (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) की मंजूरी मिल गयी है।

खबर के मुताबिक सीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि वह एलऐंडटी के माइंडट्री में 66.15% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी देता है। बता दें कि एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदे के लिए सीसीआई से मंजूरी लेना जरूरी होता है।
गौरतलब है कि हाल ही में लार्सन ऐंड टुब्रो ने माइंडट्री में वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) की 20.32% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। वीजी सिद्धार्थ कॉफी डे (Coffee Day) के संस्थापक और माइंडट्री में सबसे बड़े शेयरधारक हैं। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो ने माइंडट्री के 10 रुपये प्रति वाले 5,13,25,371 शेयरों (करीब 31% हिस्सेदारी) को 980 रुपये के भाव पर खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर (खुली पेशकश) का भी ऐलान किया था। माइंडट्री के स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति लार्सन ऐंड टुब्रो के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
हालाँकि माइंडट्री के प्रमोटरों कृष्णकुमार नटराजन, सुब्रतो बागची, रोस्टो रावनन और पार्थसारथी एनएस ने अपने बयान में कहा कि वे लार्सन ऐंड टुब्रो की कथित प्रतिरोधी (Hostile) अधिग्रहण बोली का बिना शर्त विरोध करेंगे।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 4.60 रुपये या 0.34% की बढ़ोतरी के साथ 1,373.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,92,671.89 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,459.10 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2019)