इन्फोसिस (Infosys) ने स्विटजरलैंड में खोला नया ऑफिस

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने स्विटजरलैंड के बादेन में नया ऑफिस खोला है।

इन्फोसिस की योजना इस ऑफिस के जरिये ऊर्जा और एयरोस्पेस उद्योग में अपने क्लाइंटों को सेवाएँ देने की है। नये दफ्तर से इन्फोसिस की यूरोप में टर्बो-मशीनरी और संचालक ऊर्जा में क्षमता मजबूत होगी।
नये दफ्तर से इन्फोसिस के क्लाइटों को डिजिटलीकरण करने मदद मिलेगी। इसके अलावा इन्फोसिस का नया ऑफिस अक्षय ऊर्जा बाजार तथा एयरोस्पेस वर्टिकल में नवाचारों में जरूरी भूमिका निभायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 8.00 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 756.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,30,400.44 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 771.15 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2019)