ल्युपिन (Lupin) को नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

ल्युपिन को टेस्टोस्टेरोन जेल के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक अन्य दवा कंपनी ऐबवी (AbbVie) की ऐंड्रोजेल (AndroGel) का जेनेरिक संस्करण है।
टेस्टोस्टेरोन जेल की अमेरिका में पिछले साल बिक्री करीब 89.3 करोड़ डॉलर की रही थी। यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी या अनुपस्थिति की पूर्ति करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 803.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 805.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 812.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.90 रुपये या 0.49% की मजबूती के साथ 807.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,561.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 986.00 रुपये और निचला स्तर 720.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)