आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 7.5% का इजाफा

कारोबारी साल 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान तिमाही में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 7.5% की वृद्धि हुई।

कंपनी का मुनाफा 212 करोड़ रुपये के मुकाबले 228 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आमदनी 2,066.64 करोड़ रुपये से 21.92% बढ़ कर 2,519.72 करोड़ रुपये और शुद्ध प्रीमियम आमदनी 20.96% बढ़ोतरी के साथ 2,197.47 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का संयुक्त अनुपात (प्रीमियम बनाम भुगतान किये गये दावे) 100.2% के मुकाबले सुधर कर 98.5% और सम्पन्नता अनुपात (Solvency Ratio) 2.05 के मुकाबले 2.24 रहा।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर गुरुवार को 5.35 रुपये या 0.49% की बढ़ोतरी के साथ 1,092.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 49,619.73 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,110.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 683.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
देश में प्रमुख निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सामान्य बीमा, पुनर्बीमा, बीमा दावे प्रबंधन और निवेश प्रबंधन सेवाएँ देती है। इसीक देश भर में 253 शाखाएँ हैं। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)