तो इस खबर से वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयर ने छुआ एक महीने का शिखर

खुदरा स्टोर श्रृंख्ला वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) का शेयर आज अपने पिछले एक महीने के शिखर तक चढ़ा।

दरअसल वी-मार्ट ने दो नये स्टोरों का शुभारंभ किया है। कंपनी ने हिमाचल प्रदेश और असम में 1-1 स्टोर खोला है।
इसके साथ ही भारत के 17 राज्यों के 174 शहरों में कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 220 हो गयी है। हिमाचल प्रदेश में कंपनी का यह तीसरा स्टोर है, जबकि असम में इसके कुल सात स्टोर हो गये हैं। नये स्टोरों के शुभारंभ की खबर से आज वी-मार्ट को सहारा मिला।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 2,780.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 2,810.00 रुपये पर खुला, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। कारोबार के दौरान हुई उठापटक के बीच कंपनी का शेयर 2,743.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 16.00 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 2,796.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,069.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,298.00 रुपये और निचला स्तर 1,874.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)